आसनसोल के तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में सायनी घोष का हुआ भव्य स्वागत
आसनसोल । प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रविवार को सायनी घोष पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे पर आईं है। आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में सायनी घोष पंहुची। यहां उनका टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उनको गुलदस्ता देकर उनका स्वागत
किया गया। इस मौके पर तृणमूल राज्य सचिव सह आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डो के कन्वेनर वी शिवदासन दासु ने गणेश भगवान की मूर्ति भेंट स्वरूप दिया। इस मौके निगम प्रशासकीय बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रशासक मानस दास, युवा तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल, अबू करनें सादाब, विश्वरूप गांगुली सहित तमाम स्थानीय टीएमसी नेता
और कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस संदर्भ में सायनी घोष ने कहा कि यहां आकर उनको काफी अच्छा लग रहा है । उन्होंने कहा कि वह इतने समर्थन से अभिभुत हैं और उम्मीद जताई कि आसनसोल के टीएमसी
नेताओं और कार्यकर्ताओं के सहयोग से टीएमसी को एक नयी उंचाई पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बैनर्जी और अभिषेक बैनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए टीएमसी के हर कार्यकर्ता को आम जनता के लिए काम करते रहना होगा।