रूपनारायणपुर के मेधावी छात्र की असमय मौत से क्षेत्र में शोक की छाया
1 min readसालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के हरिसदी गांव निवासी अरुण तिवारी के 17 वर्षीय ज्येष्ठ पुत्र यशराज तिवारी रविवार को राखी पूजा के बाद डीवीसी जलाशय के वृंदावन घाट पर अपने पांच दोस्तों के साथ स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान वे सब डुबने लगे। उनके चीखने-चिल्लाने पर स्थानीय लोग आए और सभी छह युवकों को बचाकर
स्थानीय अस्पताल ले गए। पांच अन्य दोस्तों को तो बचा लिया गया। लेकिन यशराज तिवारी को बचाना संभव नहीं हो सका। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सालानपुर थाना क्षेत्र के हरिसदी गांव के अरुण तिवारी डाबर में प्लाईवुड का व्यवसाय करते हैं और अब रूपनारायणपुर के शांताश्री पल्ली में रहते हैं। दो बेटों में बड़े यशराज तिवारी बारहवीं कक्षा में
डीएवी इंग्लिश मीडियम स्कूल का छात्र था। एक अच्छे और मेधावी छात्र के रूप में उनकी ख्याति थी। लॉकडाउन या कारोबार की छुट्टियों के दिनों में अरुण तिवारी अपने दोनों बेटों के साथ फुटबॉल खेलकर समय बिताते थे। यशराज की दुखद मौत पर स्थानीय लोगों में मातम छाया है। परिवार को सांत्वना देने अरुण तिवारी के घर पर कई राजनीतिक दलो के नेता भी पंहुचे।