News24 Today

Latest News in Hindi

सौंदड : संत शिरोमणि श्री नरहरि महाराज तालुकस्थरीय  पुण्यतिथि उत्सव मनाया गया।

सौंदड – ग्राम सौदड मे शुक्रवार 10 फरवरी 2023 को स्वर्णकार समाज द्वारा संत शिरोमणि श्री नरहरि महाराज का पूण्यतिथि कार्यक्रम मनाया गया । जिसमें संत शिरोमणि की जीवनगाथा भजन  कार्यक्रण  प्रस्तुत किए गए ।कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उदघाटन  सुरेश हर्षे(जी प सदस्य गोंदिया) , डॉ. प्रदीप रोकडे( जिल्हा अध्यक्ष सुवर्णकार समाज गोंदिया ) हर्ष मोदी (सरपंच ग्रा. प सौंदड  ), भाऊराव यावलकर ( उपसरपंच ग्रा. प सौंदड  ) इन्होंने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष नितिन यावलकर ने की एवं मंच संचालन राहुल यावलकर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संतशिरोमणि की जीवन गाथा स्वर्णकार समाज महिला मंडल अध्यक्ष स्वीटी यावलकर द्वारा की गई। स्वर्णकार समाज नागपुर शाखा के श्री प्रकाश यावलकर द्वारा स्वर्णकार समाज के उत्थान एवं उनके इतिहास पर अपने विचार अभिव्यक्त किए ।

समाज के सभी स्वजातीय बंधूओं को एक जुट रहने के लिए आग्रह किया एवं माननीय विधायक महोदय एवं अन्य मुख्य अतिथियो से भवन निर्माण हेतु सहयोग राशि का आहवाहन किया । इस तारतम्य में माननीय विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे महोदय द्वारा पांच लाख रूपये की राशि विधायक निधि से एवं  एक लाख रुपए की राशि माननीय सौंदड ग्राम के सरपंच हर्ष मोदी ने देने की घोषणा की।

विशेष अतिथी स्थानीक प्रदीप यावलकर, यशवंत यावलकर, प्रमोद यावलकर, प्रकाश यावलकर, मधुकर यावलकर, कमल परसोडकर, अविनाश यावलकर उपस्थित थे।

इस मौके पर गोपालकला एव  हल्दीकुंकू कार्यक्रम हुए। और सुवर्णकर समाज के 10वीं और 12वीं के सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार दिया गया। और महाप्रसाद वितरित किया गया।

अंत में स्वर्णकार समाज अध्यक्ष नितिन यावलकर और राहुल यावलकर द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का एवं समाज के सम्मानीय नागरिको का महिला मंडल का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के लिए एक रूपता दिखाने के लिए समाज के सभी स्वाजातिय बंधुओं की सराहना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *