Ai वीडियो विवाद पर कांग्रेस का पलटवार.

•गोंदिया नगर परिषद चुनाव में आरोप प्रत्यारोप तेज.

•एआई वीडियो विवाद पर कांग्रेस का पलटवार.

 गोंदिया : नगर परिषद चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। सभी दल एक दूसरे के उम्मीदवारों पर लगातार आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से हाल ही में कांग्रेस उम्मीदवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। कांग्रेस ने इस वीडियो को एआई तकनीक से तैयार किया गया फर्जी वीडियो बताते हुए भाजपा पर कड़ा आरोप लगाया है।

कांग्रेस के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार सचिन शेंडे ने कहा कि भाजपा से जुड़े जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल किया है उनकी जांच करवाई जाएगी और पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज की जाएगी। पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने भी शेंडे के आरोपों को समर्थन दिया।

इससे पहले भी गोंदिया विधानसभा के विधायक विनोद अग्रवाल ने एक सभा के दौरान कहा था कि भाजपा का उम्मीदवार ईमानदार है जबकि कांग्रेस का उम्मीदवार बेईमान है। इस बयान पर भी कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन शेंडे ने कहा कि भाजपा का उम्मीदवार तीसरे स्थान पर आएगा और अगर कांग्रेस विजयी हुई तो हम भाजपा की पूरी पोल खोल कर देंगे। चुनावी माहौल में बढ़ते आरोप प्रत्यारोप के बीच यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आने वाले दिनों में नेता मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए और कौन से नए राजनीतिक समीकरण सामने लाते हैं।