राष्ट्रीय ध्वज फहराकर जरूरतमंदों के बीच साड़ी, धोती और छाता किया गया वितरण
आसनसोल । भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आसनसोल नगर निगम के 30 और 31 नंबर वार्ड इलाके के अन्तर्गत डिपोपाड़ा पलाशबागान तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय के समक्ष इन दो वार्डो के तृणमूल वार्ड कमेटी की तरफ से ध्वजारोहण किया गया। श्रीश्री दक्षिणा काली मंदिर कमिटि के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने ध्वजारोहण किया। साथ ही इलाके के सौ जरुरतमंद महिलाओ को साड़ी, सौ धोती और सौ छाता अमरनाथ चटर्जी के हाथों वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस है ।
आज के दिन को पाने के लिए भारत के हजारों लाखों सपूतों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था। अंग्रेजी हुकूमत के जुल्मो सितम के आगे उन्होंने घुटने नहीं टेके और आखिरकार 1947 में आज ही के दिन भारत एक आजाद देश के रुप में दुनिया के नक्शे पर प्रकट हुआ। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस धरोहर को कैसे संजोते है ताकि आने वाली पीढी को एक बेहतर खुशहाल और भाईचारे से भरपूर भारतवर्ष दे सकें। उन्होंने इसके लिए सबसे जाति धर्म
से उपर उठकर देश के लिए काम करने का आह्वान किया । साथ ही उन्होंने आज के कार्यक्रम के दौरान जरुरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण करने के लिए दक्षिणा काली मंदिर कमिटि के पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान मिलि मजूमदार, संजय बनर्जी, रंजीत दे सरकार, सुबीर राउत, श्यामसुंदर प्रसाद, तापस घोष सहित दोनो वार्डो के तृणमूल समर्थक और दक्षिणा काली मंदिर कमिटि के तमाम सदस्य उपस्थित थे।