स्वतंत्रता दिवस पर ममता बनर्जी ने लिखा ‘देश सबका अपना’
कोलकाता । भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देशभक्ति का गीत लिखा। गाने की पहली पंक्तियाँ हैं, ‘इस तरह की धरती बंधन/बंदूक जोर से,/सोने से ज्यादा प्रामाणिक/देश सबका है।’ मुख्यमंत्री ने शनिवार रात आधी रात के बाद इस गाने को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। ममता ने वहां गाने का वीडियो शेयर किया। मुख्यमंत्री इससे पहले कई कविताओं, गीतों और तुकबंदियों की रचना कर चुके हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। हालांकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने इस पहले खास गाने को कंपोज और शेयर किया है। गाने को शेयर करते हुए ममता ने कैप्शन में लिखा, गाने की कुछ पंक्तियां और इसके साथ, ‘भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर, मैं देश मातृ को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। इस शुभ दिन पर मेरी रचना में एक गीत और सबके लिए विचार था
ममता बनर्जी द्वारा लिखित इस गाने को इंद्रनील सेन, मनोमय भट्टाचार्य, तृषा परुई और देवज्योति बसु ने गाया है। ऐसा खुद मुख्यमंत्री ने कहा है। बाकी गीत कहता है, ‘पुनर्जन्म की इस मिट्टी की धूल में जन्मे इस मिट्टी की वीर मिट्टी का जन्म / यह मिट्टी इन सभी वीर बच्चों की है / इस मिट्टी में सफल खोज का फल बनना चाहिए / इस मिट्टी में कई इतिहास दीक्षाएँ पैदा हुई हैं / शिक्षा ‘। गीत के विमोचन के साथ ही ममता ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने ऋषि अरविंद और सुकांत भट्टाचार्य के जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि भी पोस्ट की।