पूरे राज्य के साथ साथ पश्चिम बर्दवान में भी मनाया गया कन्याश्री दिवस
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान के जिला अधिकारी विभु गोयल ने शनिवार को कन्याश्री दिवस के अवसर पर एक टैबलो को रवाना किया। इस संदर्भ मे जिला अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूरे प्रदेश में कन्याश्री दिवस का पालन किया जाता है। इसी क्रम में पश्चिम बर्दवान जिला में भी इस दिन का पालन किया गया
। इसके तहत कई कार्यक्रम हुए और एक टैबलो को भी रवाना किया गया जो कि पूरे शहर की परिक्रमा करेगा। उन्होंने कहा कि इस दिन को मनाने का मकसद आम जनता को कन्याश्री दिवस की महत्ता को लेकर जागरुक करना है जिससे आने वाले समय में समाज में बेटियों की स्थिति को और बेहतर बनाया जा सके। इस मौके अतिरिक्त जिला अधिकारी डॉ. अभिजीत शेवाले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।