दिनदहाड़े हो रही थी पेड़ की कटाई, खबर मिलते ही वन विभाग ने की कार्यवाई
1 min readसालानपुर । ईसीएल इलाके के सालानपुर अंतर्गत सामडी ग्राम पंचायत क्षेत्र के राधाबल्लभपुर 4 नंबर एरिया के काली मंदिर से सटे जंगल से दिन दहाड़े अवैध रूप से पेड़ काटने का कार्य किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से कई पुराने पेड़ों को काटा जा रहा है और छोटे वाहनों के सहारे कीमती पेड़ों की तस्करी की जा रही थी। शुक्रवार की सुबह राधाबल्लभपुर क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने देखा कि एक बड़ा बरगद और एक अनार का पेड़ काटा जा रहा है ।
स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग और सालानपुर थाना के पहाड़ गोड़ा पुलिस कैंप को खबर दी। पुलिस को देख अपराधी भाग खड़े हुए। वन विभाग ने दो कटे पेड़ जब्त किए और पुलिस ने मौके से पेड़ काटने का औजार रस्सियां आदि जब्त कर ली। इस संबंध में स्थानीय निवासी ललित कुमार चौहान ने बताया कि यहां से कई दिनों से पेड़ो की तस्करी हो रही है। अपराधी सुबह पेड़ काटकर रात को उन पेड़ो की तस्करी करते हैं। शुक्रवार की सुबह पड़ोस के लड़कों ने देखा कि दो और पेड़ काटे जा रहे हैं। पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। पुलिस को देख चोर भाग गए। गौरांडी वन अधिकारी सुशांत दास ने कहा कि सुबह खबर मिली कि राधाबल्लभपुर क्षेत्र 4 में एक पेड़ काटा जा रहा है और उन्होंने देखा कि एक वट-वृक्ष और एक अनार का पेड़ काटा जा रहा है। जंगल के अंदर दो और बड़े पेड़ काटे गए हैं जिन्हे चोर लेकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।