News24 Today

Latest News in Hindi

डॉ. बी.सी.रॉय ऑडिटोरियम सियालदह में महाप्रबंधक स्तर पर 65वां और 66वां रेलवे सप्ताह का आयोजन

1 min read

आसनसोल । 13 अगस्त, 2021 को, महाप्रबंधक स्तर पर वर्ष 2020 और 2021 के लिए 65 वें और 66 वें रेलवे सप्ताह पुरस्कार समारोह का आयोजन डॉ. बी सी रॉय ऑडिटोरियम, सियालदह में किया गया। कोविड-19 महामारी की पहली और दूसरी लहर के कारण 65वां और 66वां रेलवे सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित कर दिया गया था। परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक और आसनसोल मंडल के मनोनीत मंडल शाखा अधिकारीगण डॉ. बी सी रॉय सभागार, सियालदह में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित थे, जिसमें अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने शील्ड और कप प्रदान किए।
अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने रेलवे में उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा प्रदान करने वाले रेलवे अधिकारियों के चयनित बैंड को दक्षता शील्ड, कप पुरस्कार से सम्मानित किया। समग्र प्रदर्शन के आधार पर, आसनसोल मंडल को वर्ष 2021 के लिए महाप्रबंधक की समग्र दक्षता शील्ड वर्ष 2020 के लिए महाप्रबंधक का समग्र दक्षता उप-विजेता शील्‍ड से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2020 की अवधि हेतु 65वें रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह में आसनसोल मंडल ने 12 शील्ड और तीन(3) कप हासिल किए ; यथा – (1) ट्रैक्शन रोलिंग वितरण शिल्ड, (2) ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक शील्ड, (3) लोको रनिंग रूम, शील्ड, (4) पुल अनुरक्षण शील्ड (आसनसोल और हावड़ा मंडल द्वारा संयुक्त रुप से), (5) ट्रैक अनुरक्षण शील्ड (आसनसोल और मालदा मंडल द्वारा संयुक्त रुप से), (6) समग्र इंजीनियरिंग दक्षता शिल्ड, (7) रोलिंग स्टॉक शिल्ड, (8) समय निष्ठा सेल्स (आसनसोल और सियालदह मंडल द्वारा संयुक्त रुप से), (9) परिचालन दक्षता सेल शील्ड (आसनसोल और हावड़ा मंडल द्वारा संयुक्त रुप से), (10) सुरक्षा शील्ड, (11) दूरसंचार शील्ड (आसनसोल और सियालदह मंडल द्वारा संयुक्त रुप से) तथा (12) पर्यावरण प्रबंधन शील्ड तथा (1) टिकट जांच कप व (2) कोचिंग डिपो कप (3) और स्क्रैप निपटान कप (आसनसोल और मालदा मंडल तथा जमालपुर कारखाना द्वारा संयुक्त रुप से) वर्ष 2021 के लिए 66वें रेलवे सप्ताह पुरस्कार में आसनसोल मंडल ने 5 शील्ड और दो कप अर्जित किए, अर्थात (1) रनिंग रूम शिल्ड (2) ट्रैक अनुरक्षण शिल्ड(3) समग्र इंजीनियरिंग दक्षता शिल्ड (4)समय निष्ठा शिल्ड तथा (5) सुरक्षा सेल और (1)सर्वोत्तम स्टेशन कप तथा (2) कार शेड कप (ईएमयू /एमईएमयू/डीईएमयू)। परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी कार्यनिष्ठा और उत्कृष्ट कार्य-निष्पादन के बल पर हासिल इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई के साथ-साथ शुभकामनाएं दी है। सुमित सरकार, निवर्तमान – मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल भी उपस्थित थे। तथा आसनसोल मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी कार्यनिष्ठा और उत्कृष्ट कार्य-निष्पादन के बल पर हासिल इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई के साथ-साथ शुभकामनाएं दी है।
संबंधित शाखा अधिकारियों द्वारा पुरस्कार स्वरूप शील्ड एवं कप डॉक्टर बी. सी. राय ऑडिटोरियम, सियालदह में आयोजित रेल सप्ताह कार्यक्रम में प्राप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *