News24 Today

Latest News in Hindi

बकाया प्रोपर्टी टैक्स वसूली को लेकर निगम में बैठक

1 min read

आसनसोल । आसनसोल नगर निगम का रानीगंज-जामुड़िया के औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों पर 11 करोड़ का टैक्स बकाया है, जिसकी वसूली के लिए शिविर लगाने की योजना निगम ने बनाई है। राजस्व वृद्धि के लिए निगमायुक्त नितिन सिंघानिया की अध्यक्षता में गुरुवार को विभिन्न व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में पीबीडीसीसीआइ के जगदीश बागड़ी, क्रेडाई के सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलु, आसनसोल मर्चेंट चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सौमेन चटर्जी, निखिलेश उपाध्याय आदि मौजूद थे। इस दौरान निर्णय लिया गया है कि रानीगंज एवं जामुड़िया के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठानों पर करीब 11 करोड़ रुपये के बकाया टैक्स संग्रह के लिए शिविर लगाया जायेगा। बैठक में शामिल बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय ने कहा कि जामुड़िया के उद्योगों पर करीब छह करोड़ तथा रानीगंज के मंगलपुर स्थित उद्योगों पर पांच करोड़ का टैक्स बकाया है। 20 अगस्त के बाद दोनों जगहों पर कैंप लगाकर व्यवसायिक संगठनों की मदद से टैक्स संग्रह किया जाएगा। वहीं आसनसोल शहर में करीब 15 करोड़ का टैक्स बकाया है। उसके संग्रह पर भी जोर दिया जा रहा है। वहीं कुछ व्यवसायी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है। टैक्स में कुछ राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए निगम को एक पत्र देना होगा। पत्र को नवान्न भेजा जाएगा। नवान्न से जैसा निर्देश आएगा। उसको अमल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *