news24today

Latest News in Hindi

डॉ. परिणय फुके फिर एकबार एक्शन मोड पर,अधिवेशन मे राईस मिलर्सो के ग़ैरव्यवहार और घटिया अनाज आपूर्ति करने वालों पर एफ आय आर दर्ज कराणे का मुद्दा उठाया.

1 min read

(गोंदिया, भंडारा)- घटिया अनाज की शासकीय अनाज दुकानों में आपूर्ति करने एवं राइस मिल मालकों द्वारा बड़े पैमाने में ग़ैरव्यवहार किये जाने के मामले पर सतत आवाज बुलंद करते रहे|

गोंदिया-भंडारा विधान परिषद क्षेत्र के विधायक डॉ. परिणय फुके फिर एकबार एक्शन मोड पर दिखाई दिए। आज मुंबई में अधिवेशन के दौरान विधायक फुके ने आवाज उठाकर अनाज की अफरातफरी करने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज करने का मुद्दा उठाया|

विधायक डॉ. परिणय फुके ने अधिवेशन में कहा, मैं पिछली सरकार के दौरान अनेक बार घटिया अनाज की आपूर्ति और मिल मालकों द्वारा अनाज के ग़ैरव्यवहार का मुद्दा सदन में रखकर इसका खुलासा कर चुका हूँ। गोंदिया, भंडारा, गडचिरोली एवं चंद्रपुर जिलों में चावल मिल मालकों द्वारा बड़े पैमाने में ग़ैरव्यवहार किया है|

पिछली सरकार के दौरान ही गडचिरोली पंचायत समिति के गोदाम से राशन दुकानों में अनाज की आपूर्ति घटिया दर्जे में की गई थी। उस दौरान नागरिकों ने घटिया दर्जे के अनाज से भरे ट्रक को पकड़कर कार्रवाई की मांग थी, पर इसमें संबंधित अधिकारियों से लेकर मिल मालकों की मिलीभगत के चलते कार्रवाई नही हुई।

विधायक डॉ. परिणय फुके ने अनाज के ग़ैरव्यवहार, घटिया दर्जे की राशन दुकानों में आपूर्ति को लेकर सम्बंधित अधिकारियों, राइस मिल मालकों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग अधिवेशन के दौरान सदन में की।

शिंदे-फडणवीस सरकार में इस मामले के मंत्री रविंद्र चौहान ने इस मुद्दे पर जवाब देते हुए सकारात्मक कदम उठाने की सहमति दर्शायी।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *