News24 Today

Latest News in Hindi

सडक अर्जुनी ; वाहन का संतुलन बिघडणे से चार की मौत |

1 min read

सडक अर्जुनी, गोंदिया, दि. 28 जुलै 2022 : दि 27 की रात 11:00 बजे नवेगाव बांध से सोलर पंप फिट कराके घर नवेगांव/भजियापार (आमगांव) लौटते समय ग्राम खोबा में चारपहिया वाहन का संतुलन बिघड़ा और चारों कर्मियों की घटना स्थल पर मौत हुई। बताया जाता हैं कि नवेगाव / आमगांव से (1) चि. रामकृष्ण योगराज बिसेन, उम्र 24 साल, (2) चि. सचिन गोरेलाल कटरे, उम्र 24 साल, (3) चि. संदिप जागेश्वर सोनवाने उम्र 18 साल, और भजियापर के (4) चि. वरुन निलेश तुरकर उम्र 27 साल बताया जा रहा है l सडक अर्जुनी के चिखली बीट के पुलिस कर्मचारी से बात करने पर प्रकरण नवेगाव बांध हद्द मे हूवा है बताया | हादसे की वजह अभी तक सामने नही आई |

AD
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *