News24 Today

Latest News in Hindi

शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, गोंदिया मे भव्य रक्तदान शिबीर संपन्न।

1 min read

गोंदिया – 1 जुलै 2022 राष्ट्रीय डॉक्टर दिन के उपलक्ष्य पर शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, गोंदिया मे
भव्य रक्तदान शिवीर का आयोजन किया गया था|

इस शिवीर में कॉलेज के विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ डॉक्टरोने रुग्णसेवा की भावना से भारी संख्या मे रक्तदान किया | इस शिवीर में लगभग ६० रक्त बॅग का दान कर बाई गंगाबाई रक्तपेढी को समर्पित किया गया|


अधिष्ठाता डॉक्टर के.एस.घोरपडे ने सारे रक्तदाताओ, प्रमुख आयोजक डाॅ. सचिन केलनका,आकाश सुरोसे,मिहीर बंड के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की | उन्होंने रक्तदान को सर्वोच्च दान बताकर रक्तदान के फायदों पर भी प्रकाश डाला|

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *