गोंदिया मे फिर बढ़ रहा कोरोना।
1 min readगोंदिया, 19 जुलाई – कोरोना संक्रमण की रफ्तार शून्य होने के बाद अब फिर खतरा मंडराने लगा है। पिछले तीन-चार दिन से जांच के दौरान पुनः मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हो रही हैं। आज 19 जून को आयी जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट में गोंदिया जिले में 03 नए मरीज संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब संक्रमितों की संख्या जिले में 18 हो गई। ये सभी मरीज घरों में एकांतवास (होम कवारंटाइन) है। जिनकी देखभाल स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। जिले में तहसील वार सक्रिय मरीजों की संख्या देखे तो गोंदिया में 4, तिरोडा में 4, गोरेगाँव 2, आमगांव 1, सालेकसा 2, देवरी 0, सड़क अर्जुनी 2, अर्जुनी मोरगाँव 3 ऐसे कुल 18 मरीज संक्रमित है।
अबतक कोविड के संकट काल में जिले में कुल 588 मौतें हुई है, जबकि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 98.43 रहा।