news24today

Latest News in Hindi

28 वर्षीय तरुण की फांसी लगाकर आत्महत्या।

1 min read

सड़क अर्जूनी तालुका मैं आने वाले ग्राम घोटी/ महस्वानी के रहवासी गणेश बलिराम मेंढे (28) यह युवक 05 मई 2022 के रात से घर से बाहर निकला पर देर रात तक घर नलौटनेके वजह से घरवालों ने आसपास के इलाकों मे छानबीन शुरू करदी किंतु उसका पता नही चला । आखिर घरवालों ने डुग्गीपार पुलिस थाने मे घुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई।

परंतु 7 मई 2022 की सुबह जंगल परिसर मे महुआ के झाड़ पर मृत शरीर लटकता देख गाववासियो मे हाडकंप मच गया । कही वह मृत शरीर घुमशुदा व्यक्ति का तो नही ऐसी चर्चाएं गांव मे होने लगी और वह सच निकली । तभी डुग्गीपार पुलिस थाने को घटना की जानकारी दी गई उसके बाद पुलिस ने मौके पे पोहोच कर पंचनामा किया ओर शव-परीक्षा के लिए शव ग्रामीण रुग्णालय सड़क अर्जुनी मे भेजा गया आगेकी जांच पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *