सडक अर्जुनी ; तालुका मे दोपहिया वाहन चोरी होने की घटनाएं बड़ी ।
1 min readसड़क अर्जुनी – तालुका के राष्ट्रीय महामार्ग क्र. ६ मे बसे ग्राम कोहमारा में स्कुटी चोरी होने का मामला 2 अप्रैल 2022 की श्याम 8 बजे सामने आया । कोहमारा निवासी निखिल नरेश उके इनके घर के सामने रखी होंडा कंपनी की ग्राजिया स्कुटी(सफेद) क्र. MH 35 AL 2713 अज्ञात चोर ने चुराली, दोपहिया मालक से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमने आसपास के इलाकों मे दुपहिया धूढने की कोशिश की पर कोशिश नाकाम रही आखिर हमने डुग्गीपार पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह सूत्रों के मुताबिक तालुका के बहोत से गावो से दोपहिया चोरी होने के मामले सामने आए है।