news24today

Latest News in Hindi

देवरी का लालची बी. डी. ओ 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते धराया।

1 min read

देवरी पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी चंद्रमणि लक्ष्मणराव मोडक उम्र 57 वर्ष को 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बुधवार 2 मार्च को गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों धर दबोच कर गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण इस प्रकार है कि शिकायतकर्ता सहकारी संस्था द्वारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत विभिन्न शासकीय योजनाओं में शुरू कार्यों में लगने वाले साहित्य की आपूर्ति करती थी।

जिनके द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा टेंडर होने के पश्चात साहित्य आपूर्ति महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार हमी योजना के अंतर्गत वर्ष 2017 मैं ग्राम भागी व पिंडकेपार में की थी जिसमें टेंडर प्राप्त होने के पश्चात दोनों ग्राम पंचायत के कार्यों के लिए अंदाज अन 38 लाख रुपये का रुपए का साहित्य आपूर्ति किया था जिसके बिलों की मंजूरी के लिए आरोपी द्वारा इसके पूर्व 30000 लिए थे तथा अन्य बिलो की मंजूरी के लिए 70000 के रिश्वत की मांग की थी।

किन्तु फरियादी द्वारा रिश्वत ना देने की मंशा जाहिर कर इस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ 17 फरवरी को गोंदिया एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी ।जिसके पश्चात मामले की जांच कर 2 मार्च 2022 को पंचायत समिति कार्यालय देवरी में आरोपी द्वारा पंचों के समक्ष 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन देवरी में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम सन 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ,अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते के मार्गदर्शन में गोंदिया एसीबी के उप अधीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर, सफौ खोबरागड़े, पोहवा राजेंद्र सेदरे, नापोशि राजेंद्र बिसेन, मंगेश काहालकर, संतोष बोपचे, संतोष सेंडे, मनापोशी संगीता पटले,चालक ना पोशि दीपक बाटबर्वे द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *