News24 Today

Latest News in Hindi

शिफा शाहिद शेख स्कॉलरशिप परीक्षा मे तहसील मे अव्वल।

1 min read

गोंदिया,सड़क अर्जुनी,28 नवंबर 2021:- सड़क अर्जुनी तहसील में स्थित मा.शेषरावजी गिऱ्हेपुंजे संस्थापक न्यू डेजी इंग्लिश प्राइमरी स्कूल की छात्रा कु. शिफा शाहिद शेख ने महाराष्ट्र राज्य 2021 पुणे द्वारा स्कॉलर शिप परीक्षा में सफलता हासिल की है उसकी सफलता पर मा.शेषराव गिऱ्हेपुंजे ने शिफा का स्वागत किया तथा उसकी सफलता पर खुशी महसूस व्यप्त किया.

Ad

एक और जहां शिक्षा व्यवस्था कोचिंग क्लास की जाल में फंसी हुई है वहीं दूसरी और ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र में आने वाले गोंदिया जिले की सड़क अर्जुनी स्थित न्यू डेजी इंग्लिश प्रायमरी स्कूल की छात्रा कु. शिफा शाहिद शेख ने बिना किसी ट्यूशन के अपने शिक्षक तथा स्कूल की संचालिका वैशाली गिऱ्हेपुंजे तथा प्राचार्य भास्कर बरैया,शिक्षिका सीमा यावलकर के मार्गदर्शन मैं घर पर पढ़ाई करके स्कॉलरशिप परीक्षा में सफलता हासिल की है. उसकी सफलता पर पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ने शिफा को बधाई दिया और संस्था के शिक्षिका सीमा यावलकर,समीना मैडम,निखारे मैडम,रहीले मैडम, वरकडे मैडम,मालदे मैडम,आदि शिक्षिका ने शिफा का अभिनंदन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *