आउट स्टैंडिंग जूनियर जेसी का नेशनल अवार्ड कुमारी साशा सारनाथ बोरकर को घोषित
1 min read
गोंदिया,20 नोव्हेंबर 2021-जे सी.आई गोंदिया राइस सिटी चेयर पर्सन ने आउट स्टैंडिंग जूनियर जेसी का नेशनल अवार्ड कुमारी साशा सारनाथ बोरकर को घोषित किया गया है, जेसी. साशा सारनाथ बोरकर ने लोम में पहला नेशनल अवार्ड अपने नाम दर्ज किया है.

जोन कोन २०२१ आनंदवन रायपुर में यह इंवेंट झोन ९ में महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सभी जेसीआई , मेंबर परिवार, उपस्थित थे , यह कार्यक्रम जेसी. योगिता जैसवाल, जोन अध्यक्ष इनकी उपस्थिति में दो दिन का कार्यक्रम संपन्न हुवा है,
उल्लेखनीय यह है की ,
कुमारी साशा सारनाथ बोरकर उम्र.११, गोंदिया पब्लिक स्कूल की छात्रा ६ वी क्लास में पढ़ रही है, और बाहोत ही कम आयु में इस अवॉर्ड को पाना अपने आप में सम्मान और गौरव की बात है, यह अवॉर्ड मिलने से जे आर. जेसी.साशा सारनाथ बोरकर को
उनके माता , पिता, परिवार, मित्र परिवार गन, ने बाहोत बहोत, बधाई दी है,।