News24 Today

Latest News in Hindi

गौरक्षा के लिये अधिक प्रयास हो – बजरंग दल,सांसद नेते को सौपा निवेदन

1 min read

गोंदिया,आमगाव,19 नोव्हेंबर 2021:- आमगाव बजरंग दल कार्यालय मे बजरंग दल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को भेट दी।इस अवसर पर सांसद अशोक नेते को पध्दधिकारीयोने निवेदन सौपा कर गौ रक्षा के लिये शासन की ओर से अधिक प्रयास करणे हेतू एवं कार्यवाही हेतू अपेक्षा वेक्त किई गई।
टाकरी,लंबाटोला,घाट टेमनी मार्ग पर राज्य परिवहन की बसेस उपलब्ध करणे हेतू एवं नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने एवं गाव स्तर पर चावडी भवन के लिये निधी उपलब्ध की मांग किई गई।

Advertise


इस अवसर पर जिला गौरक्षा प्रमुख बालाराम व्यास द्वारा विविध विषयों पर चर्चा की गई । इस समय जिला गौरक्षा प्रमुख बालाराम व्यास प्रखंड मंत्री गोपालजी शिवनकर प्रखंड उपाध्यक्ष कैलाश हट्टीमारे ,राजू बावनथडे खंड प्रमुख मुकेश, कोरे विलाश टेभरे ,प्रमोद बोहरे घाटटेमनि मशीनटोला से शाखा प्रमुख अंगद ठाकरे शिवाजी उपस्थित थे। बैठक मे भाजप जिल्हाध्यक्ष केशवराव मानकर ,पूर्व जिल्हा परिषद अद्यक्ष विजय शिवनकर, नरेन्द वाजपेयी ,घनश्याम अग्रवाल, यसवंत मानकर, रघुनाथ भूते, शुभाष आकरे, कैलाश तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *