शिवसेना जिला प्रमुख पंकज जी यादव द्वारा और एक विकास कार्य संपन्न…
1 min readगोंदिया,11 अक्टूबर 2021-गोंदिया नगर परिषद के नगर नगरसेवक व शिवसेना जिला प्रमुख पंकज जी यादव द्वारा और एक विकास कार्य वार्ड क्रमांक 16 में आज तक किसी नगरसेवक ने ध्यान नहीं दिया लेकिन पार्षद यादव द्वारा कुंभारीनगर के हर गली में पक्की सड़क ,पक्की नालियां, साफ सफाई का ध्यान रखने वाले पंकज यादव ने आज और एक सड़क व टंकी का भूमिपूजन संपन्न किया वार्ड वासियों को कोई तकलीफ ना हो और हर समस्या का समाधान के लिए हमेशा तत्पर,
अंबेडकर हॉल कुभारेनगर मे टंकी का भूमि पूजन किया गया और डॉक्टर मेश्राम के घर के पास का रोड़ का भूमिपूजन किया गया जिसमें पंकज एस यादव, सौ ललिता पंकज यादव, व वार्ड वासी उपस्थित थे तथा सभी वार्ड वासियों ने आभार प्रकट किया.