News24 Today

Latest News in Hindi

चारगांव में विमुस अध्यक्ष सहित अनेकों युवाओं का विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते चाबी संगठन में प्रवेश..

गोंदिया,05 अक्टूबर 2021 – क्षेत्र के निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो एवं उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर ग्राम चारगांव में विवादमुक्त समिति अध्यक्ष सहित अनेकों ग्राम के युवाओं ने जनता के आमदार विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में पक्ष का दुप्पटा पहनकर जनता की पार्टी में प्रवेश किया।

जनता की पार्टी की विचारधारा से जुड़ने पर विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा सभी युवाओं को बधाई दी गई, वहीं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु सतत प्रयत्नशील रहने का वादा किया। प्रवेश के दौरान ग्राम के विमुस अध्यक्ष श्री गोवर्धनजी नागपुरे का भी पक्ष का दुप्पटा पहनाकर उन्हें बधाई दी गई।

इस प्रवेश के दौरान जनता की पार्टी के पदाधिकारियों में भाऊराव ऊके, मुनेश रहांगडाले, छत्रपाल तुरकर, लखनभाऊ हरिनखेड़े, सुजितभाऊ येवले, उपसरपंच खेमेन्द्र बिरनवार, डॉ. अनिरुद्ध बिसेन, शेखर सहारे, डॉ. राधेश्याम पटले, राजेश पटले, यशवंत मेश्राम, संतोष शेंडे आदि उपस्थित रहे।

इन युवाओं का रहा प्रवेश में समावेश..

महेशभाऊ लाडे, सुर्तीक नैकाने, देवा नागपुरे, विनोद ठाकरे, युगल तिवारी, उतम नागपुरे, परमेश्वर बिसेन, दीपक रहांगडाले, निकेश रहांगडाले, राकेश मेश्राम, मिथुन चिखलोंडे, गोविंद नागपुरे, दुलीचंद मात्रे, सन्दीप टेंभरे, खिलेश चिखलोंडे, रंजीत बाहे, अरविंद शेंडे, राजकुमार नागपुरे, संजु सहारे, खिलेश बिसेन, अन्नू नागपुरे, कैलाश पटले, गेंदलाल चौधरी, काना कटरे, राहुल सूर्यवंशी, बाबूराव मेश्राम, मनोज गुरधे, विक्की रहांगडाले, रेखलाल नागपुरे, लोकचन्द नागपुरे, आकाश पटले, तुषार गुरधे एवं अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *