News24 Today

Latest News in Hindi

विकास की रफ्तार चौगुनी करने आगामी चुनाव में जनता की पार्टी के उम्मीदवारों को मौका दे- विधायक विनोद अग्रवाल ।

1 min read

ग्राम गर्रा में 47.28 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन..

गोंदिया,05 अक्टूबर 2021- जनता ने मुझे करीब 2 साल पहले अपने जनसमर्थन व आशीर्वाद से निर्दलीय विधायक निर्वाचित किया। बड़े-बड़े राजनीतिक पक्षों के रहते निर्दलीय विधायक बनना गोंदिया के इतिहास में पहला कदम है। जो जवाबदारी जनता ने निर्दलिय निवार्चित कर मुझे सौपी है, उसे कैसे पूरी करना है इसके लिए मैं सतत प्रयासरत हूँ। मेरा संकल्प है कि गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का चहुमुंखी विकास के साथ सर्वजन का विकास हो। उक्त आशय क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने व्यक्त किया।

विधायक अग्रवाल 1 अक्टूबर को कामठा जिला परिषद क्षेत्र के ग्राम गर्रा खुर्द व गर्रा बुजुर्ग में 47.28 लाख रुपयों के लागत के विविध विकास कार्यो के भूमिपूजन अवसर पर बोल रहे थे।

इस दौरान जनता की पार्टी के पदाधिकारियों में भाऊराव ऊके, मुनेश रहांगडाले, छत्रपाल तुरकर, चेतालीताई नागपुरे, पृथ्वीराज नागपुरे, सुजीत येवले, शेखर सहारे, गर्रा के सरपंच कुलदीप पटले, जियालाल बोपचे, उपसरपंच आशीष मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी श्री धांडे, पुणेश्वर बरडे, महेश चौधरी, डिलेश्वरी ऐड़े, शिलाताई तिघारे, मुन्नालाल रहांगडाले, बसंत रहांगडाले, संतोष बिसेन, कुंवरलाल बरडे, मनीलाल पटले सहित अनेक उपस्थित थे।

विधायक अग्रवाल ने इस भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान आगे कहा, उस गाँव का विकास तभी सार्थक माना जा सकता है जबतक गाँव के प्रत्येक व्यक्ति का विकास न हो। पिछले 27 साल जनप्रतिनिधित्व करने वालों ने क्या विकास किया सबके सामने है। गाँवो में कार्यो की लिस्ट इतनी लंबी है, जिससे ये कहा का सकता है कि विकास के नाम पर सिर्फ भूमिपूजन और भ्रष्टाचार हुआ है।

उन्होंने कहा कोविड संकट में मेरे दो साल का कार्यकाल चला गया। फिर भी हमनें सरकार से लड़ झगड़कर विकास कार्यो की खिंच लाया और उन्हें गति दी। पूरे राज्य में सर्वाधिक 14 हजार आवास, 1 साल में पीएम आवास योजना में गोंदिया में मंजूर कराएं। हालात ये थे कि जिन्हें जनता ने अपनी जिम्मेदारी सौपी उन्होंने सिर्फ खुद का विकास किया और मेरे पहले 4 सालो में सिर्फ 7 हजार घरकुल आवास मंजूर कराए।
हमें गर्रा के विकास हेतु जरुरतमंद नागरिको को आवास योजना का लाभ दिलाना है, कृषि क्षेत्र के लाभ हेतु सिंचन की व्यवस्था कराना है। रेलवे पर पुल बने ये मेरी जिम्मेदारी है। जनता ने जो आशिर्वाद देकर मुझे व इस गाँव के सरपंच को निर्वाचित किया है वैसे ही विश्वास कायम रख आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में जनता के पार्टी के लोगो को एक मौका देकर विकास के कार्यो को चौगुनी रफ्तार दे यही आशिर्वाद चाहता हूँ।

इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन..

30 लाख की लागत से गर्रा-सिवनी रास्ता सीमेंटीकरण, 5 लाख रु. की लागत से ग्राम पंचायत गर्रा में साईं मंदिर के सामने सभामण्डप बांधकाम, 1.14 लाख रु. लागत से गर्रा खुर्द में विनोद सहारे के घर के पास बोरवेल, 5 लाख रु. लागत से गर्रा खुर्द ग्रापं अंतर्गत रास्ता बांधकाम, गर्रा बुजुर्ग अंतर्गत 5 लाख रु. लागत से ग्राम पंचायत अंतर्गत रास्ता बांधकाम, 1.14 लाख रु. की लागत से गर्रा बु. सुधीर राऊत के घर के पास बोरवेल।

इनकी रही उपस्थिति..

इस कार्यक्रम में नेहा बरडे, रेखाबाई बरडे, रविचंद्र तिघारे, युवराज बिसेन, जितेश मेहर, अरुण बरडे, खुमराज येडे, विनोद बिसेन, वर्षाताई ऐड़े, महेश भगत, अंगद राऊत, देवीलाल पारधी, श्री महारवाडे, वसंतराव रहांगडाले, नीलकंठ गावळ, हिवराज बिसेन, रमेश न्यायकरे, ग्रापं सदस्य आदि सहित अनेक ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *