शिवसेना जिल्हाप्रमुख पंकज यादव द्वारा गोरेगांव में ली गयी आढावा बैठक व सैकड़ो युवाओं द्वारा किया गया शिवसेना पक्ष में प्रवेश।
1 min readगोंदिया,गोरेगांव,28 सितंबर 2021- दि २७/०९/२०२१ को शिवसेना पक्षप्रमुख मा.उध्दव ठाकरे इनके नेतृत्व को स्वीकार करते हुए नवनियुक्त शिवसेना जिलाप्रमुख पंकज भाऊ यादव द्वारा नगर पंचायत गोरेगांव में आढावा बैठक ली गयी तथा इस अवसर पर शिवसेना जिल्हाप्रमुख पंकज यादव इनका सभी गोरेगांव के शिवसेना पदाधिकारी द्वारा शाल श्रीफल देकर सत्कार किया व पक्ष को मजबूत बनाने हेतु हमेशा प्रयत्नशील रहने को कहा गया व गोरेगांव नगर पंचायत के सैकड़ो नए युवाओं को शिवसेना पक्ष में प्रवेश किया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर गोरेगाव शिवसेना तालुकाप्रमुख मेघराज चौधरी, माजी तालुका प्रमुख डोमाजी बोपचे, मुकेश शहारे तालुका समन्वयक गोरेगाव शहर प्रमुख दिलीप श्रिपात्रे, युवा सेना तालुका प्रमुख बालु तिघारे, तालुका प्रचारक अभय गौंधर्य,खेमराज फुकटकर,माजी शहर प्रमुख देवानंद येळने, महिला संघटिका गिता बोळने, महिला शहर प्रमुख ढोमने,आवेराज बोर्बाडे,शहर प्रमुख धर्मा बन्सोड, तालुका संघटक अशोक कुसराम, बंन्टी चौधरी युवा सेना उपतालुकाप्रमुख गोरेगाव,लेकचंद लांजेवार,जनक चव्हान (सरपंच सोनी) युवा सेना उपतालुकाप्रमुख सोनु भिमटे, अनिल राऊत,शोभेलाल लांजेवार व सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।