गोंदिया जिले में होने वाले आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ शिवसेना लड़ेगी सभी सीटें.
1 min readगोंदिया-दिनांक 12/ 9/ 2021 रविवार को गोंदिया जिला शिवसेना कार्यालय यादव चौक में शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख माननीय श्री निलेश जी धुमाळ साहेब की प्रमुख उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया सभा में जिले में होने वाले आगामी स्थानीय निकाय चुनाव से संबंधित विषय पर विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री श्रद्धेय उद्धव साहेब ठाकरे द्वारा नवनियुक्त किए गए जिला पदाधिकारियों का सत्कार भी किया गया तथा गोंदिया शहर के अनेक युवक-युवतियों महिला पुरुषों ने शिवसेना पक्ष में प्रवेश किया।
आयोजित कार्यक्रम में श्री नीलेश जी धुमाळ (गोंदिया/ भंडारा जिला संपर्क प्रमुख) श्री मुकेश जी शिवहरे (गोंदिया जिला सह संपर्क प्रमुख) श्री पंकज यादव (जिला प्रमुख) श्री सुरेंद्र नायडू (जिला प्रमुख ) श्री सुनील जी लांजेवर( जिला समन्वयक) श्री तेजराम जी मोरखड़े (उप जिला प्रमुख) प्रीति ताई देशमुख (जिला संघटीका ) खगेश राव (युवा सेना जिला अधिकारी गोंदिया) श्री बाबा ठाकुर (विधानसभा प्रमुख भंडारा) श्री लोकेश यादव (नगरसेवक) श्रीमती ललिता यादव (नगर सेविका) विक्रम राठौर( युवा सेना जिला अधिकारी नागपुर) तथा जिले व शहर के अनेक शिवसेना आजी माजी पदाधिकारी एवं शिवसैनिक प्रमुखता से उपस्थित थे कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारी गोंदिया जिला सह संपर्क प्रमुख श्री मुकेश जी शिवहरे ,गोंदिया जिला प्रमुख श्री पंकज जी यादव, गोंदिया जिला प्रमुख श्री सुरेंद्र जी नायडू ,गोंदिया जिला समन्वयक श्री सुनील जी लांजेवर इनका शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया आगामी स्थानीय निकाय चुनाव से संबंधित विषय पर गहन विचार विमर्श करने के पश्चात एकमत से यह निर्णय लिया गया कि गोंदिया जिले में होने वाले आगामी जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत के सभी चुनावों में शिवसेना अपने सभी उम्मीदवारों को उतारने की आज से ही तैयारी मैं लग गई है तथा गोंदिया जिले के समस्त शिवसेना आजी माजी पदाधिकारियों को नई ऊर्जा के साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम पर लग जाने का आवाहन किया गया उसी प्रकार शिवसेना पक्ष मैं निष्ठा रखने वाले सामान्य नागरिकों एवं पूर्व शिवसैनिकों को पक्ष में घर वापसी कर पक्ष को मजबूत बनाने का आवाहन भी किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन नगरसेवक लोकेश यादव इन्होंने किया ।