वर्ष 2022 में माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए सिलेबस कम किया जाएगा
कोलकाता । पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है कि वर्ष 2022 में माध्यमिक परीक्षा की सिलेबस को कम की जाएगी। सभी छात्रों को पिछले साल के मुकाबले 30 से 35 फीसदी कम पढ़ाई करनी होगी। जिसके मुताबिक 10वीं तक पढ़ाने वाले सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और छात्रों को सूचित किया गया है कि माध्यमिक के सभी सात विषयों को इस नये पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाया जाएगा। पहली व दूसरी भाषा को छोड़कर, गणित, जीव विज्ञान, फिजिकल साइंस, इतिहास एवं भूगोल माध्यमिक स्तर पर पढ़ाई जाती है। सभी सात विषयों में पाठ्यक्रम 30 से घटाकर 35 प्रतिशत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोविड संकट के मद्देनजर स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। कई मामलों में शिक्षकों को बड़े पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन पढ़ाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यही स्थिति छात्रों पर भी लागू होती है। माना जा रहा है कि यह फैसला कोविड की स्थिति को लेकर अनिश्चितता और तीसरी लहर के संभावित खतरों को देखते हुए लिया गया है। हालांकि, बोर्ड द्वारा जारी एक अलग बयान में बदलाव का कारण नहीं बताया गया।