कांग्रेस की ओर से रेलपार में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
आसनसोल । आसनसोल नार्थ ब्लाक कांग्रेस की तरफ से मंगलवार को आसनसोल के रेलपार इलाके के 23, 24, 25, 26, 28 नंबर वार्ड इलाकों मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके माध्यम से इन वार्डो के लोगों से कांग्रेस नेताओ ने गारुई नदी की साफ सफाई और राशन व्यवस्था मे बरती जाने वाली लापरवाही को लेकर हस्ताक्षर लीए गए। इसके साथ ही इन वार्डो मे पथसभा का भी आयोजन किया गया। पथसभा के दौरान कांग्रेस नेता प्रसेनजित पोइतन्डी, शाह आलम मो. साकिब मो. मीनाज
मो. शाहनवाज आदि ने रेलपार के लोगों से इन मुद्दों पर कांग्रेस की मांग का साथ देने की अपील की। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि गारुई नदी की सफाई न किए जाने से हर बारिश में नदी उफान पर होता है जिससे आसपास के क्षेत्र पुरी तरह से जलमग्न हो जाते हैं। अगर गारुई नदी की नियमित सफाई की जाए तो इससे निजात मिलेगी।
. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने राशन व्यवस्था में भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि परसों कांग्रेस की तरफ से रेलपार के लोगों के हस्ताक्षर लेकर एक ज्ञापन पश्चिम बर्दवान जिला शासक दफ्तर को सौंपा जाएगा। जिसके जरिए रेलपार के लोगों की इन समस्याओं की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जाएगा और जिला शासक से इन समस्याओं के निराकरण की अपील की जाएगी।