भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित पांच तस्कर गिरफ्तार
1 min read
आसनसोल । शिल्पांचल को नशे की चंगुल से मुक्त करने के लिए आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। जानकारी के अनुसार कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फांड़ी पुलिस ने नियामतपुर के इस्को रोड इलाके में छापामारी कर निर्माण हो रहे एक फ्लैट से तकरीबन 21 किलो गांजा के साथ मो. आसिफ अंसारी,

दानिश अंसारी, मो. अकबर, मो. मुस्तिक तथा मो. तौशिफ अंसारी नामक पांच तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन आरोपियों को सोमवार को आसनसोल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट स्थित एडीजे न्यायालय में जज के समक्ष

हाजिर किया गया। उक्त कोर्ट ने मामले पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए इन आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें जेल के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि प्रतिदिन जारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा इस गहन छापामारी अभियान को लेकर शहर में छिपे नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों में हड़कंप मची हुई है।








