मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल ने अंडाल स्थित यार्ड, बॉक्स’एन’ डिपो और डीजल शेड का किया गया निरीक्षण
1 min readआसनसोल । परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने बुधवार को अंडाल स्थित बॉक्स’एन’ डिपो, सिक लाइन, आप यार्ड, डीएसईवाइ, पश्चिम डाउन प्रस्थान यार्ड का संबंधित शाखा अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक ने बॉक्स’एन’ डिपो, टेक्नो पार्क, डिजिटल लाइब्रेरी और डिजिटल क्लास रूम का निरीक्षण किया। श्री शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक ने पहिया टर्निंग मशीन का भी निरीक्षण किया और बॉक्स’एन’ डिपो के विस्तार/
संवर्द्धन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने काम में लाने योग्य परित्यक्त (रिलीज्ड) सामग्रियों को समुचित तरीके से रखने तथा उन्हें स्क्रैप के तौर पर पेशकश किए जाने हेतु अधिकाधिक प्रयास करने का अनुदेश दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने वहाँ प्लेट बेंडिंग मशीन का भी जांच की। मंडल रेल प्रबंधक ने अप सिक लाइन, अंडाल में
रूफटॉप सोलर सिस्टम उपलब्ध कराने का अनुदेश दिया और कहा कि प्रति रेक वैगन को अलग किए जाने के मामले को कम करने पर विशेष ध्यान दिया जाए । श्री शर्मा इसी क्रम में नए आरआरआई भवन स्थल का भी दौरा किया तथा वहाँ के कार्य-प्रगति की जांच की। मंडल रेल प्रबंधक के साथ इस निरीक्षण के दौरान एस. विश्वजीत/वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, ए.के. पालडिया/वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, अजय कुमार/वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) और सचिन सुमन/ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-।।। भी उपस्थित थे।