खेला होबे दिवस पर कजोड़ा में हुआ महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
1 min readअंडाल । हाल ही में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 16 अगस्त को खेला होबे दिवस के रुप मे मनाने का ऐलान की थी। इस के मद्देनजर सोमवार राज्य के सभी स्थानों पर खेला होबे दिवस मनाया गया। इसी क्रम में अंडाल ब्लॉक के कजोड़ा हाई स्कूल में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर खेला होबे दिवस मनाया गया। इस दौरान रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्दवान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मिनती हाज़रा, ज़िला परिषद के
सदस्य विष्णु देव नोनिया, काजोड़ा ग्राम पंचायत प्रधान पानकीस्टो नोनिया, मलय चक्रवर्ती, सुजाता बसु सरकार सहित तृणमूल कांग्रेस के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में राय दत्तो, खोपा डंगाल और
खास कजोड़ा अन्जीर बाग़ान के बीच मैच खेला गया। जिसमें राय दत्तो खोपा डांगाल ने खास कजोड़ा अन्जीर बगान को 3-0 से हराकर खिताबी जीत हासिल की । इस दौरान तापस बनर्जी ने कहा कि आज खेला होबे दिवस हर विधानसभा में मनाया जा रहा है। वह खुद सुबह से हर जगह जा कर खेला होबे दिवस मना रहे हैं।