आसनसोल में भी मनाया गया खेला होबे दिवस
आसनसोल । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के अनुसार, राज्य में 16 अगस्त को खेल दिवस मनाया जा रहा है। पूरे राज्य के साथ साथ आसनसोल उत्तर विधानसभा के तहत बुधा पी एंड टी मैदान में भी सोमवार को एक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी और नगर बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक ने की। सबसे पहले इन्होने संयुक्त
रूप से तृणमूल कांग्रेस का झंडा फहराया । इसके उपरांत रुट मार्च करने वालों को सलामी दिया। उन्होंने खिलाडिय़ों का फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया। अमरनाथ चटर्जी और अभिजित घटक ने फुटबाल को किक मारकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रावणी
मंडल, विश्वरुप दत्तराय, उत्पल सिन्हा, प्रवीर धर, सर्वाणी राय, गौतम तिवारी और तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेता उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता मे बर्नपुर रिवरसाईड, शीतला विवेकानंद क्लब और डीयूसी और रेलवे की टीम ने हिस्सा लिया