बस्तीन बाजार के ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरा-तफरी
1 min readआसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बस्तीन बाजार इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के पास बिजली ट्रांसफार्मर के तारों में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों ने आग पर काबू पाया गया। अतिक्रमण के कारण दमकल कर्मियों को पहुंचने में काफी मशक्कत हुई। जिसके बाद उनलोगों ने
आग पर काबू पाया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अचानक बिजली के तारों के शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली और धुआं निकलने लगा और आग लग गई। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि का अतिक्रमण के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।