गोपाल नगर जोड़ा शिव मंदिर में हुआ यज्ञ का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड इलाके के गोपाल नगर में स्थित जोड़ा शिव मंदिर परिसर में एक दिवसीय शिव यज्ञ का आयोजन किया गया जहां सिर्फ इस वार्ड के श्रद्धालु ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों के श्रद्धालु भी इस आयोजन का हिस्सा बनने आए। आसनसोल नार्थ थाना अन्तर्गत जोड़ा शिव मंदिर की कमिटि द्वारा आयोजित इस अनुष्ठान के दौरान यज्ञ के साथ ही देवादिदेव महादेव की पूजा अर्चना की गई तथा शिव चर्चा की गई। कार्यक्रम के संदर्भ मे मंदिर
कमिटि के सदस्य आशिष कुमार मुखर्जी ने बताया कि आज पहली बार इस यज्ञ का आयोजन किया गया है। इसका मकसद गोपाल नगर के सभी निवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करना है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में लोगों की जिंदगी पर भारी खतरा मंडरा रहा है। लोगों को कोरोना सहित तमाम आपदाओ से सुरक्षित रखने के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही इस यज्ञ के जरिए गोपाल नगर के बाशिंदों की शांति की कामना भी की गई। इस मौके पर यहां सुनंदा चटर्जी, रानू भट्टाचार्या, कंकन दास, सुचित्रा राय सहित तमाम भक्त और श्रद्धालु उपस्थित थे। इस यज्ञ को अपुर्व अधिकारी, चंडी चटर्जी, सुबल चक्रवर्ती की देखरेख में किया गया ।