कांग्रेस के सांसद डॉक्टर प्रशांत पडोळे आक्रमक, महायुती सरकार पर निशाना; सचिन शेंडे के प्रचार को तेज रफ्तार, सभाओं में दिखा जबरदस्त जनसंपर्क.

गोंदिया नगर परिषद चुनाव

गोंदिया : नगर परिषद चुनाव का माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भंडारा–गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर प्रशांत पडोळे ने 24 नवंबर को आयोजित चुनावी सभा में भाजपा–शिंदे, महायुती सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मंच से अपील करते हुए कहा कि नगराध्यक्ष पद के काँग्रेस के उम्मीदवार सचिन गोविंद शेंडे को भारी मतों से विजयी बनाएं तथा सभी प्रभागों के कांग्रेस उम्मीदवारों को भी बड़े मतों से चुनकर भेजें।

डॉक्टर पडोळे ने कहा कि गोंदिया में इस बार कांग्रेस की ही सत्ता आएगी। उन्होंने सत्ताधारी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए विकास कार्यों में हो रही देरी पर गंभीर सवाल उठाए और जनता के सामने महायुती सरकार की कार्यशैली पर निशाना साधा।

इसी दौरान, सचिन शेंडे का प्रचार अभियान 24 नवंबर को पूरे रफ्तार  पर रहा। शहर के कई प्रभागों में आयोजित सभाओं और पदयात्राओं में नागरिकों का उत्साह देखने को मिला। प्रभाग क्रमांक 4, 6, 10, 18 और 17 में आयोजित सभाओं में उन्होंने संबंधित प्रभागों के अधिकृत कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में लोगों से प्रत्यक्ष संवाद साधा। इन सभाओं में सुषमा पिल्लारे, योगेश ठाकरे, नरेश मस्के, कमरजहां सैय्यद, देवजी भालेराव, संध्या यादव, रागिनी सेंद्रे, राकेश ठाकुर, पूरनलाल पटतोडे और दुर्गा तिवारी को कार्यकर्ताओं और नागरिकों का अच्छा समर्थन मिला।

सुबह के सत्र में प्रभाग क्रमांक 12, 13 और 14 में आयोजित प्रभात फेरी और पदयात्राओं में भी भारी भीड़ उमड़ी। सिविल लाइन हनुमान चौक, बटर होटल, मधुर कोरियर, इंग्ले चौक, काका चौक, नूरी चौक, माता मंदिर, मामा चौक, अशोक इंग्ले के घर जैसे रास्तों से निकली इन पदयात्राओं में सैकड़ों नागरिक शामिल हुए। प्रत्येक स्थान पर शेंडे का जोशपूर्ण स्वागत किया गया।

खासदार डॉक्टर पडोळे के आक्रमक भाषण और सचिन शेंडे की तेजी से चल रही जनसंपर्क मोहिम ने गोंदिया में कांग्रेस के प्रचार को और गति दी है। चुनावी मुकाबला अब और अधिक दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है और नागरिकों में उत्सुकता लगातार बढ़ रही है।

इसी बीच पत्रकारों ने सवाल उठाया कि आज गोंदिया में शिवसेना के नेता तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सभा होने वाली है, क्या इससे कांग्रेस के मतदाताओं पर कोई प्रभाव पड़ेगा। इस पर डॉक्टर पडोळे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “गोंदिया में देश के प्रधानमंत्री भी आ जाएं तो फर्क नहीं पड़ेगा, इस बार सत्ता कांग्रेस की ही आने वाली है।”