डकैती की साजिश रचते पुलिस ने छह लोगों को पकड़ा

आसनसोल । आसनसोल नार्थ थाना पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणपुर में अपना सघन छापेमारी अभियान चलाकर आसनसोल इलाके में डकैती करने की साजिश रच रहे छह आरोपित छोटू यादव, कुंदन चौरसिया, मोहम्मद वसीम अंसारी, मोहम्मद राजा, अमित महतो तथा मोनू अंसारी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से बंदूक, कारतूस, लाठी, रॉड, भुजाली आदि हथियार बरामद किये गए। पकड़े गए आरोपितों को शनिवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार की देर रात पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में इकट्ठे होकर डकैती करने की साजिश रच रहे हैं। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूदा छह लोगों को धर दबोचा जबकि अन्य कई लोग भागने में भी कामयाब रहे।
चोरी करने के आरोपितों को तीन दिन की पुलिस रिमांड
आसनसोल । जामुड़िया थाना पुलिस ने जामुड़िया थाना क्षेत्र के मंडलपुर इलाके में स्थित गजानन फैक्ट्री प्रांगण से लाखों की सामग्रियां चोरी करने से जुड़े मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा कराई गई शिकायत के आधार पर कृष्णा बाउरी, सुल्तान अंसारी, रोबिन बाउरी, राजा दे तथा अर्जुन बाउरी नामक पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया था। रिमांड की समाप्ति पर उन्हें शनिवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। पुलिस ने एक अन्य चोरी की मामले में आरोपियों की संलिप्तता होने के कारण उन्हें फिर से पुलिस रिमांड में लेने की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की तीन दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

जानलेवा हमला करने के आरोपितों को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । हीरापुर थाना क्षेत्र में स्थित बर्नपुर इलाके में जेम खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक द्वारा दूसरे युवक पर चाकू से वार कर उसपर जानलेवा हमला करने से जुड़े मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा कराई गई शिकायत के आधार पर हीरापुर थाना पुलिस ने इलाके में छापेमारी अभियान चलाकर सूरज प्रसाद चौधरी तथा बिट्टू प्रसाद चौधरी नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्हें शनिवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

छापेमारी में अवैध शराब जब्त, दो आरोपित पकड़े गए
आसनसोल । रानीगंज सर्किल आबकारी विभागीय अधिकारियों ने रानीगंज क्षेत्र में चापुई ग्राम इलाके में अपना सघन छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ दो आरोपित अरुण प्रसाद तथा मिलन नाथ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत मंजूर कर उन्हें रिहा कर दिया। ज्ञातव्य हो कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से अवैध शराब के कई बोतलों को भी बरामद किया है।



















