news24today

Latest News in Hindi

नागरा में 1 करोड़ 19 लाख रु. निधि के विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन संपन्न.

1 min read

नागरा के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही उसके बहुआयामी विकास हेतु कटिबद्ध – विधायक विनोद अग्रवाल

गोंदिया,20 नोव्हेंबर 2021-आज हम जिस पवित्र सिद्धि पीठ नागराधाम में खड़े है उसमें अपार शक्ति है। शिवजी के आशिर्वाद से ही मुझे निर्दलीय विधायक बनने का करिश्माई अवसर प्राप्त हुआ है। मेरा मन सेवाभावी है, जो आशीर्वाद मुझे मिला है उसका मैं ऋणी हूँ। आज मै वचन देता हूँ कि मरते दम तक सेवा करते रहूँगा। उक्त आशय विधायक विनोद अग्रवाल ने नागरा में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। वे नागरा में 1 करोड़ 19 लाख रुपयो की लागत से मंजूर कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्य के अवसर पर व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान मंच पर नागरा के सरपंच धनलाल नागपुरे, भाऊराव ऊके, पूर्व जिप सदस्य कमलेश्वरी लिल्हारे, पन्नालाल मचाडे, उपसरपंच नरेश नागरिकर, टीटूलाल लिल्हारे, मेहतर पगरवार, भिकराम लिल्हारे, मोहन गौतम, गर्रा के सरपंच कुलदीप पटले, सुरेश लिल्हारे, मदनलाल चिखलोंडे आदि की उपस्थिति रही।

Ad

विधायक विनोद अग्रवाल ने आगे कहा, नागराधाम में जिन जरूरतमंदों को आवास मिलना चाहिये, उनका नाम सर्वे करने वालों की गलती से छुटा है, कटा है। हमनें इस गंभीर विषय पर केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से इन नामो को समाविष्ट करने की मांग की है। साथ ही केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से पत्रव्यवहार जारी है। इस मामले में प्राथमिकता से जुटे होकर जरूरतमंदों को पक्का आवास दिलाएंगे ये मेरा वादा है। उन्होंने कहा, नागरा पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने करीब 8 करोड़ रुपयों की राशि से पहले चरण पर कार्यो की शुरुवात की जा चुकी है, वही दूसरे चरण में भी 8 करोड़ रुपये की निधि से इस क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जायेगा। नागरा की पेयजल पूर्ति समस्या का जड़ से समाधान करेंगे वही नागरा- कटंगी पांदन रास्ता को गिटटीकरण करने, बालाघाट रोड से बायपास रोड में संदर्भ में बैठक बुलाकर कार्य को गति दी जाएगी। नागराधाम के शेड को सुशोभित किया जाएगा वही मरघट समस्या का भी समाधान किया जायेगा।

विधायक श्री अग्रवाल ने कहा, हमनें 1 साल कोरोना संकट में निकाल दिए, बावजूद 6 माह के अल्प समय में विकास कार्यो को तेजगति दी। मेरा प्रयास है की पांच साल में विकास के साथ ही सर्वजन का विकास रथ भी चौगुना रफ्तार से दौड़े इस हेतु मैं कटिबद्धता से कार्य कर रहा हूँ।

इन कार्यो का हुआ लोकार्पण-भूमिपूजन…

•5 लाख रु. लागत से ग्राम कटंगटोला अंतर्गत सीमेंट रास्ता निर्माण।

•9 लाख रु . लागत से ग्राम नागरा अंतर्गत तीन सीमेंट रास्ता निर्माण

•10 लाख रुपये लागत से नागरा में सौन्दरीयकरण एवं पेवरब्लॉक कार्य

•15 लाख रु लागत से नागरा शिवमंदिर में किचन शेड निर्माण

•10 लाख रु लागत से नागरा शिवमंदिर से भैरवनाथ मंदिर तक दोनों छोर पर पेविंग ब्लॉक

•5 लाख रु लागत से चाँदनीटोला में भोजराज आंबेडारे के मकान से चुन्नीलाल बारेवार के घर तक सीमेंट रास्ता

•10 लाख रु लागत से नागराधाम को अग्निशमन यंत्र

•5 लाख रु लागत से नागरा के राजा प्रमोद नगर में बालाघाट रोड से कोठारी के घर तक सीमेंट रास्ता

•5 लाख रु लागत से चाँदनी टोला में राममन्दिर से महेंद्र आंबेडारे के घर तक सीमेंट रास्ता

•5 लाख रु लागत से कटंग टोला में गणपत लिल्हारे के घर से नंदलाल लिल्हारे के घर तक बंदिस्त नाली निर्माण

•5 लाख रु लागत से नागरा के राजा प्रमोद नगर में भिवगड़े के घर से राजा बंसोड़ के घर तक बंदिस्त नाली निर्माण

•10 लाख रु लागत से नागरा के राजा प्रमोद नगर में राहुल ठाकरे के घर से बालाघाट रोड तरफ जाने वाला सीमेंट रास्ता

•5 लाख रु लागत से नागरा के राजा प्रमोद नगर में प्रमोद कोठारी के घर से 100 मीटर बंदिस्त नाली

•8 लाख रुपये लागत से नागरा ग्राम पंचायत परिसर में वाटर एमटीएम

•12 लाख रु. नागरा में कचरा घँटा गाड़ी खरीदी करने निधि मंजूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *