सड़क मरम्मत की मांग को लेकर चिनाकुड़ी में स्थानीय लोगों ने किया पथावरोध

कुल्टी । सड़क मरम्मत की मांग को लेकर मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने कुल्टी थाना के चिनाकुड़ी में सड़क जाम कर दिया। आसनसोल नगर निगम के 100 नंबर वार्ड में प्रर्दशन के दौरान तृणमूल कांग्रेस की पूर्व पार्षद रंजीता शर्मा ने कहा कि ईसीएल के बड़े डंपर, ट्रक से भरे कोयले को चिनाकुड़ी 3 नंबर ईसीएल सेंट्रल डिपो बनाने पर यहां 24 घंटे ईसीएल के बड़े बड़े डंपर यातायात करते हैं जिससे विभिन्न स्थानों पर सड़क टूट गई है और हादसे होते रहते हैं ।उनकी ईसीएल

अधिकारियों से मांग है कि राधानगर सिनेमा हॉल मोड़ से चिनाकुड़ी बाजार तक की तीन किलोमीटर की सड़क की तत्काल मरम्मत करने की जाए। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि ईसीएल के ओवरलोड डंपर और ट्रक के कारण सड़क की खराब स्थिति खराब हो रही है और रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क की मरम्मत के लिए तत्काल ईसीएल

अधिकारियों से मांग करते हुए सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया। सड़क जाम की खबर सुनकर नियामतपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पथावरोध करने वालों से बात करने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि अगर ईसीएल अधिकारियों ने वादा नहीं किया तो वे पथावरोध जारी रखेंगे।








