बरनवाल महिला समिति की ओर से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सावन महोत्सव
1 min read
आसनसोल । आसनसोल के गौर मंडल रोड स्थित बरनवाल धर्मशाला में बरनवाल महिला समिति की ओर से सावन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बरनवाल महिला समिति की अध्यक्ष शीला बरनवाल ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं पर्यावरण की रक्षा के लिए एवं प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से सभी महिलाओं के बीच पौधा वितरण किया गया।

साथ ही साथ महिलाओं को सलाह दी गई कि वह पौधों को अपने घर के आस-पास या इलाके में लगाकर उसकी देखभाल जरूर करें। जब तक कि पौधा बड़ा न हो जाए। इस मौके पर बरनवाल महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष गीता बरनवाल, अरुण बर्णवाल, आरती बरनवाल, मीनू बरनवाल, शिवानी बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, सीमा बरनवाल, चिंता वर्णवाल, शोभा वर्णवाल, गुड़िया बरनवाल, निर्मला बरनवाल, सुशीला वर्णवाल मुख्य रूप से उपस्थित थी।




















