दुर्गापुर की एक दुकान में चोरी की घटना से सनसनी
1 min read
दुर्गापुर । दुर्गापुर इस्पात नगरी होस्टल एवेन्यू क्षेत्र में एक वैरायटी स्टोर दुकान में सेंधमारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात बदमाशों ने दुकान में घुसकर ताला तोड़ दिया। बदमाश कथित तौर पर दुकान के अंदर सामान और नकदी लेकर दुकान से फरार हो गए। लगभग 40,000 रुपये नकद और

सामान पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार सुबह दुर्गापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्गापुर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। रात के अंधेरे में बार-बार चोरी होने से इलाके के व्यापारियों में दहशत पसर गया है।




















