मंडल रेल प्रबंधक ने कर्षण चल स्टॉक (टीआरएस) लोको शेड/आसनसोल का निरीक्षण किया

आसनसोल । परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने मंगलवार को कर्षण चल स्टॉक (टीआरएस) लोको शेड/ आसनसोल का निरीक्षण किया। टीआरएस शेड के भीतर उन्होंने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने वहाँ ‘इंस्पेक्शन पिट’ का मुआयना किया और पिट के भीतर जल जमाव की समस्या को दुरुस्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने 140 टन क्षमता वाले क्रेन का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने क्रेन अनुरक्षण कर्मियों के साथ बातचीत की और इसी क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि लोगों और मशीनों के सहजता पूर्वक आवागमन हेतु रास्तों का उन्नयन किया जाए। आगे, मंडल रेल प्रबंधक ने मेमू शेड का भी दौरा किया और वहाँ की बेहतरी के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। इस मौके पर अविनाश कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरएस, एस.के. तिवारी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/मुख्यालय, अपूर्व स्वर्णकार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर/पॉवर एवं कौशिक पान, मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरएस और अन्य अधिकारी तथा पर्यवेक्षकगण इस निरीक्षण कार्य के दौरान उपस्थित थे।




















